देश की शान -15-Aug-2025
प्रतियोगिता हेतु
दिनांक: 15/08/2025
देश की शान
देश भक्तो के बलिदान से,
जो हमने स्वतंत्रता पाई है।
नहीं भूल सकते उन वीरों को,
जिन्होनें अपनी जान गवाई है।
मैं हूँ कौन ?
क्या है मेरा नाम ?
मैं हूँ एक हिन्दुस्तानी,
मेरा वतन मेरी शान ।
हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई,
अनमोल रत्न मेरे देश के।
विविध संस्कृतियों से सजा देश,
मेरा देश भारत जग में महान।
स्वतंत्र देश पर लहरा रहा तिरंगा,
आओ नमन करें हम तिंरगे को।
मिटाए द्वेष और ईष्या की भावना,
शिक्षा से प्रज्वलित करें देश को।
मेरा वतन मेरी शान,
मेरे देश का नाम हिन्दुस्तान ।।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
शाहाना परवीन 'शान'...✍️